Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शोएब अख्तर ने खोया आपा! कहा -कारगिल के बाद हमने फेंटा लगाया


भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराकर उनसे हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ये टीम का फैसला था. यहां तक कि कप्तानों ने टीम शीट भी नहीं बदली. मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क गए, उन्होंने विवादित बयान देते हुए कारगिल युद्ध के समय का उदाहरण दिया.

शोएब अख्तर ने कहा कि इसे पोलिटिकल मत बनाओ, लड़ाइयां घरों में भी होती है लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि आप इसे अगले लेवल तक लेकर जाओ. अख्तर ने सलमान अली आगा का बचाव करते हुए कहा कि वह प्रेजेंटेशन में नहीं गए तो सही किया. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा, मैं अपने दुश्मन के साथ भी कभी ऐसा नहीं करूंगा. ये ठीक है, इसे खेल रहने दो. ठीक है सलमान नहीं गया."

शोएब अख्तर की मायूसी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. टीवी शो पर बैठे अख्तर ने आगे कहा, "हम भी कारगील हुआ था, उसके बाद इंडिया खेलने गए थे. हमने फेंटा लगाया, इंडिया को घर पर लगाया. हमने वनडे जीते, टेस्ट जीते लेकिन हमने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था उस समय. देशों के बीच चल रहा है, ठीक है. अपनी सॉलिडेरिटी दिखाओ, लेकिन ये प्लेटफॉर्म उसके लिए नहीं है. आप बिलकुल सॉलिडेरिटी दिखाएं, मना नहीं कर रहे."

इसी शो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने फहीम अशरफ को लेकर पाकिस्तान मैनेजमेंट का मजाक उड़ाया. सवाल था कि इन कंडीशन पर अशरफ किस रोल में खेल रहे हैं? इस पर मलिक ने कहा, "8वें नंबर पर आप किसी गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिलाओगे न, लेकिन फहीम अशरफ तो गेंदबाजी कर ही नहीं रहा. खिलाड़ियों का लेवल तो नीचे गया है, सिलेक्शन का स्तर भी गिरा है." ये कहते हुए पैनल में बैठे सभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हंस रहे थे.

सलमान अली आगा से पहली गलती ये हुई कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वो तो भला हो शाहीन शाह अफरीदी का, जिनकी 33 रनों की अच्छी पारी से टीम जैसे तैसे 127 तक पहुंच गई. उनसे पहले साहिबजादा फरहान ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली थी. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बहरत ने 16वें ओवर में जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने 13 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |