Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ICC का बड़ा ऐलान! मोहम्मद सिराज को खास अवॉर्ड से नवाजा


एशिया कप 2025 के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मोहम्मद सिराज ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड खिताब जीत लिया है। सिराज फिलहाल एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उनके यादगार प्रदर्शन ने उन्हें अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का यह सम्मान दिलाया है। सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता।

सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक पांचवें मुकाबले में आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल रहे। उनकी गेंदबाजी से भारतीय टीम सीरीज 2-2 से बराबर करते हुए एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी अपने पास रखने में सफल रही।

अवार्ड जीतने के बाद सिराज ने खुशी जताते हुए कहा कि ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज बेहद यादगार रही और यह उनके करियर की सबसे मुश्किल प्रतियोगिताओं में से एक थी। उन्हें गर्व है कि वह अहम मौकों पर टीम के लिए योगदान दे सके। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इससे उनका सर्वश्रेष्ठ बाहर आया।

उन्होंने आगे कहा कि यह अवॉर्ड जितना उनका है उतना ही उनके साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी है। उनकी लगातार हौसलाअफजाई और भरोसे ने उन्हें प्रेरित किया। वह आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे और भारत की जर्सी पहनकर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

वूमेन्स कैटेगिरी में आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को अगस्त का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में 144 रन बनाए और 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत टीम ने 2-1 से सीरीज जीती। इसके अलावा, उन्होंने ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगस्त महीने में कुल 244 रन बनाए और 7 विकेट हासिल किए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर कहा कि उन्हें यह पुरस्कार पाकर बहुत खुशी हो रही है और वह ICC और उनके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हैं। वह अपने साथियों और सपोर्ट स्टाफ का भी आभार व्यक्त करना चाहती हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |