सोनभद्र। जनपद में खाद वितरण में लापरवाही से किसान भड़क उठे। विंढमगंज और मेदनीखाड़ केंद्रों पर किसानों का हंगामा हुआ खाद दो, खाद दो के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। हालात तब बिगड़ गए जब मौके पर पहुंचे दरोगा पर किसान को लाठी से पीटने का आरोप लग गया। इसके बाद किसानों ने दरोगा को घेर लिया और अत्याचार नहीं सहेंगे की नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते रांची–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित क्रय–विक्रय सहकारी समिति और आसपास के लैंपस पर खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। बीते दस दिनों से लगातार खाद के लिए लाइन लगा रहे किसानों को निराशा हाथ लग रही है। आज फिर जब सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे तो सप्लाई कम होने से हंगामा खड़ा हो गया। किसानों ने जमकर खाद दो, खाद दो और कालाबाजारी नहीं सहेंगे के नारे लगाए। इसी बीच मौके पर पहुंचे दरोगा केके सिंह पर एक किसान को लाठी से पीटने का आरोप लग गया। पिटाई से गुस्साए किसानों ने दरोगा को घेर लिया और अत्याचार नहीं सहेंगे की नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते रांची–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया और हालात बिगड़ते चले गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसी तरह दरोगा को किसानों के घेरे से छुड़ाया और एसडीएम व सीओ को जानकारी दी। सचिवों का कहना है कि तीनों केंद्रों पर कुल मिलाकर केवल कुछ सौ बोरी खाद आई है जबकि करीब 12 सौ किसान खाद लेने पहुंचे थे। ऐसे में वितरण कर पाना नामुमकिन है। वहीं किसानों का कहना है कि दस दिनों से भटक रहे हैं लेकिन न खाद मिल रही है और न ही प्रशासन मदद कर रहा है। उल्टा पुलिस द्वारा किसानों पर अत्याचार हो रहा है।
!doctype>