सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय के नेतृत्व में आज एसीएमओ डॉ कीर्ति आजाद बिंद, एसीएमओ डॉ प्रेमनाथ की मौजूदगी में कोन में चिकित्सा विभाग, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कोन क्षेत्र में कई प्राईवेट चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया गया, औचक निरीक्षण के दौरान आयुष्मान चिकित्सालय और होम्यो हाल महिला क्लिनिक अवैध रूप से संचालित पाए गए, जिनको तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहाकि जिलाधिकारी के निर्देशन में इसी प्रकार से अभियान चलाकर जनपद में संचालित प्राईवेट चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।
!doctype>