तिलोई: समाजसेवी ने वितरित किए छात्र छात्राओं को बैग व थर्मस बोतल! जरूरतमंदों की मदत ही सच्ची समाजसेवा-रोहित सिंह
August 20, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत ग्राम सभा रजनपुर निवासी रोहित सिंह जो कि विगत कई वर्षों से लखनऊ में एक बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं रोहित सिंह के अंदर एक समाजसेवी व समाज सेवा करने का एक अलग ही जज्बा व जुनून है बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रजनपुर में विद्यालय के समस्त 80 छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग व थर्मस की बोतल वितरित किया और स्कूल में खेल हेतु क्रिकेट किट,वॉलीबॉल किट, फुटबॉल किट,कैरम बोर्ड, बैडमिंटन अन्य खेल सामग्री भी स्कूल को भेंट किया यही नहीं इससे पहले भी रोहित सिंह ने ग्राम सभा की 32 छात्राओं को साइकिल भी भेंट कर चुके हैं वास्तव में समाजसेवी होना व समाज सेवा करना रोहित सिंह से सीखना चाहिए इस बारे में जब रोहित सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को मेरे बेटे का जन्मदिन है उसी के उपलक्ष में आज 20 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय रजनपुर के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग और थर्मस बोतल वितरित किया और कहा की अब से आने वाली हर 20 अगस्त को स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए कुछ ना कुछ जरूरत की सामग्री भेंट करता रहूंगा और इस स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए जल्द ही डेस्क बेंच की व्यवस्था भी करूंगा और मेरी ग्राम सभा में कोई भी छात्र-छात्रा अगर उसको पढ़ाई के लिए कोई भी परेशानी हो रही है तो मैं उसकी हर संभव मदद करने को तैयार हूं इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी आर. के.कश्यप प्रधानाध्यापक संतोष तिवारी शिक्षामित्र योगेंद्र सिंह ऊषा तिवारी आदि उपस्थित रहे।