- लखीमपुर में गिरा दिया चालीस साल से रह रही मीना का घर
- थाना प्रभारी को दास्तां बयां कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
लखीमपुर खीरी। कल पार्टिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ तहसीलदार से बात करते हुए उस समय भावुक हो गए जब एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए तहसीलदार ने गरीब मीना की सिफारिश करके कहा कि पुलिस की मौजूदगी व मकान मालिक की गैरमौजूदगी में बिना नोटिस माफियाओं के चक्कर में एक गरीब का घर गिरा दिया और तहसीलदार ने एक अनूसूचित जाति की महिला की मदद करने के बजाय झौपड़ी बताते हुए हाथ खड़े कर दिए जिस पर पीड़ित महिला ने दोषियों के विरुद्ध छेड़छाड़ चोरी और अपना आशियाना गिराने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है।
जनपद लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव बांकेगंज निवासी महिला मीना देवी ने राजेश सिद्धार्थ सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी में थाना अध्यक्ष को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपनी बेटे का इलाज कराने लखीमपुर खीरी गई थी तथा मेरी पुत्री कामिनी घर पर अकेली थी कि पिंटू शर्मा के पुत्र मयंक शर्मा अपने 8 साथियों के साथ आए और घर में घुसकर कामिनी के साथ अश्लील हरकतें कर कहने लगे कि यह घर खाली करो मेरी बेटी घबरा गई और बाहर निकाल कर देखा तो कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिनमें से मेरी बेटी कमिनी कपिल वर्मा व प्रशांत वर्मा को पहचानती है तथाशेष को विडियो देखकर पहचान लेगी इन लोगों ने मेरा घर गिरा कर घर में रखें 20000 और कीमती जेवर भी उठा लिए।
वही पॉलीटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ ने तहसीलदार को फोन करके कहा कि हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग आप लोगों ने चालीस से रह रही मीना का घर बड़े लोगों के चक्कर मे आकर बिना नोटिस गिरा कर अन्याय किया है ऊपर से गरीब के घर को झौपड़ी बता रहे हैं वहीं गरीब की बिल्डिंग है लेकिन आप लोगों ने मानवता व जिम्मेदारी का मजाक उड़ाया है यह मामला हम लोग न्यायालय तक लेकर जाएंगे।