सोनभद्र। जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का बीमा कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में
दिनाँक 01 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सोनभद्र के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थी सुरक्षा सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें भारत सरकार की सबसे बड़ी सामान्य बीमा कम्पनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस मिर्जापुर तथा रॉबर्ट्सगंज शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के दुर्घटना बीमा सम्बन्धी स्टूडेंट सेफ्टी उत्पाद के बारे में चर्चा की गई। बैठक में लगभग 150 राजकीय,सहायता प्राप्त, स्व वित्त पोषित एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य /प्रबंधक शामिल हुए।इस मौके पर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी की ओर से रॉबर्ट्सगंज शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव तथा मिर्जापुर कार्यालय से मुख्य व्यवसाय प्रबंधक ऐश्वर्य दुबे द्वारा छात्र छात्राओं के बीमा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।मुख्य व्यवसाय प्रबंधक श्री दुबे ने बताया कि सभी कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का बहुत ही कम वार्षिक प्रीमियम में दुर्घटना बीमा भारत सरकार के निर्देशन में कराया जा रहा है। प्रति छात्र 118 रुपए वार्षिक प्रीमियम जमा करके एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया जाएगा।जिसमें छात्र छात्रा के माता पिता का भी बीमा शामिल होगा। श्री दुबे ने बताया कि छात्र छात्राओं का बीमा केवल स्कूल आने जाने या स्कूल पीरियड में ही नहीं अपितु घर पर भी रहते समय दुर्घटना होने पर क्लेम में शामिल होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि यह प्रिंसिपल एवं शिक्षक के साथ शिक्षा विभाग के लिए सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। जो छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंधन के हित में है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला, डा बृजेश सिंह, डा आरती सिंह, अमर सिंह, सुशील चौबे,उमाकांत मिश्र, दयाराम शुक्ल,आर सी पांडेय,अमिता पाण्डेय,उमाकांत शुक्ल,प्रवेश यादव, ऊषा सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ों प्रिंसिपल उपस्थित रहे।