सपा नेता ने बच्चों को पढ़ाई सियासी ABCD! A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, M फॉर मुलायम
August 01, 2025
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की PDA पाठशाला पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। सपा की PDA पाठशाला में सियासी ABCD पढ़ाई जा रही है। यहां बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह पढ़ाया जा रहा है।
दरअसल, यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सपा ने पीडीए पाठशाला शुरू की है। समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद आलम ने अपने घर में बाकायदा 'पीडीए पाठशाला' का फ्लैक्स भी लगवा रखा है। दर्जनों बच्चों को इकट्ठा कर वो पढ़ा रहे हैं।
सहारनपुर में लगी पहली 'पीडीए पाठशाला' में फरहाद आलम छात्रों को A फॉर एप्पल की जगह A फॉर अखिलेश पढ़ाते नजर आए। सपा नेता फरहाद आलम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
सपा नेता बच्चों को A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल तो पढ़ा लिए लेकिन उसके आगे उनकी गाड़ी फंस गई। सपा नेता आलम ने कहा कि वह हर गांव में PDA पाठशाला लगाएंगे। PDA की नई ABCD को लेकर अखिलेश यादव इसे बड़ी जीत बता रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि स्कूल मर्जर का फैसला वापस लेना होगा। पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत है। शिक्षा का अधिकार अखंड होता है और रहेगा। शिक्षा विरोधी भाजपा की ये नैतिक हार है।
बता दें कि यूपी की राजनीति में PDA का अर्थ पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (Pichhda, Dalit, Alpsankhyak) से है। यह समाजवादी पार्टी की एक राजनीतिक रणनीति है। इसका उद्देश्य पिछड़े वर्गों, दलित समुदायों और अल्पसंख्यकों (मुस्लिम) को एकजुट करके उनके हितों को बढ़ावा देना है।