समाजवादी पार्टी को 30 दिन में जिला कार्यालय खाली करने का नोटिस
August 01, 2025
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी को 30 दिन के अंदर पार्टी का जिला कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया है। यह ऑफिस सरकारी इमारत पर चल रहा है, जो 31 साल पहले मुलायम सिंह को आवंटित हुई थी। अब इस कोठी का आवंटन रद्द कर दिया गया है। कार्यालय खाली करने का नोटिस सपा जिला अध्यक्ष को भेज दिया गया है। यह कोठी मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चक्कर की मिलक के पास है। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के ठीक सामने स्थित कोठी नंबर 4 तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम आवंटित की गई थी।
करीब एक हजार वर्ग गज की इस कोठी का मासिक किराया मात्र 350 रुपए था। कोठी का आवंटन मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने निरस्त कर दिया है। वर्तमान में इस कोठी में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय चल रहा है। लिहाजा जिलाधिकारी ने एक माह यानी तीस दिन में कोठी खाली करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी वित्त ने सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव को कोठी खाली किए जाने का नोटिस भेज दिया है। नोटिस प्राप्ति के एक माह में कोठी खाली करके इसका कब्जा और दखल जिला प्रशासन को सौंपे जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद नगर निगम के प्रबंधन वाली कोठी नंबर 4 को 1994 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आवंटित किया गया था, लेकिन मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद सपा की ओर से आवंटन ट्रांसफर की कोई प्रक्रिया नहीं की गई। इसलिए जिलाधिकारी द्वारा ये आवंटन रद्द किया गया है।
समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद अध्यक्ष को भेजे गए नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि तय समयसीमा पर ऑफिस नहीं खाली होता है तो सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर हर दिन के लिए 1000 रुपये वसूला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कोठी का इस्तेमाल अब अधिकारी आवास/सरकारी कार्यालय के रूप किया जाएगा।