जामोः नहर विभाग की मेहबानी, सड़क भरा है जगह-जगह पानी
August 31, 2025
जामो/अमेठी। शारदा सहायक खंड 49 की नहर की पटरी का यह हाल हर बरसात के मौसम में इसी तरह से शारदा सहायक खंड 49 जामो के पास राज भवन पीसीएफ गोदाम से सामने से लेकर के गोगमऊ तक ना मालूम कितने जगह भरा हैं बरसात का पानी बंजारा जिसकी वजह से यह सड़क बर्बाद हो जा रही है अगर नहर विभाग के कर्मचारी जो जगह-जगह सीमेंट से सिस्टम भी बनाया गया की नहर की तरफ पानी काट दिया जाए तो यह सड़क खराब ना हो लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही की सड़क पर ना मालूम कितनी जगह इतना पानी भरा है और सड़क बर्बाद हो जा रही है नहर विभाग के कर्मचारी पानी काटने के लिए तैयार नहीं है इस सड़क को बनाने में करोड़ों रुपए लगा होगा लेकिन लोग इस पर गिर कर चोटिहिल होते हैं सड़क बर्बाद हो रही है जनपद के जिलाधिकारी जी मामले पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि अगले साल इस पर इस तरह पानी न भरा रहे और इस वर्ष भी दो-चार दिन में नहर की तरफ या दूसरी तरफ पानी काट दिया जाए जिससे बाकी सड़क तो बची रहे।