लखनऊः समाजिक स्वाभिमान से सत्ता की ओर समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर निकाला पैदल मार्च
August 17, 2025
लखनऊ। भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हम दशकों के साहस, एकता और विकास को याद करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजिक स्वाभिमान से सत्ता की ओर पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सी के वर्मा ने प्रातः अपने पार्टी कार्यालय मे झंडा फहराया जिसके उपरान्त उन्होंने वृंदावन योजना सेक्टर 6 मे पैदल मार्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की उनकी पार्टी का लक्ष्य है की समाज के पिछड़े,शोषित वर्ग को उनकी जनसंख्य प्रतिशत के हिसाब से सत्ता मे भागीदारी दी जाये। उन्होंने कहा इस पंचायत चुनाव मे वे अपनी पार्टी से युवाओ को टिकट देकर मैदान मे उतारेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शोषित समाज के लिए कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया। समिति के उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि आजादी के पूर्व बहुत से बलिदानियों ने कुर्बानी दी थी उसी तरह वे भी समाज के पिछड़े,शोषित और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियो के लिये हर कुर्बानी देने को तैयार है। राजू सिंह ने कहा उनकी पार्टी का संकल्प है कि जब तक वे पिछडो,शोषित समाज को सत्ता मे हिस्सेदारी नही दिला देते वे शान्त नही बैठेंगे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
