Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः इंटरनेशनल अकादमी में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ आयोजित


लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित लखनऊ इंटरनेशनल अकादमी का प्रांगण  देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो उठा, जब विद्यालय में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत  चेयरमैन  दुर्गेश सरस्वती उपाध्याय के आगमन से हुई। श्री उपाध्याय एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं दूरदर्शी नेता हैं, जिन्होंने शिक्षा और बाल विकास के क्षेत्र में दशकों तक उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय “तमसो मा ज्योतिर्गमय” के आदर्श वाक्य के साथ निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण से हुआ, जिसे श्री उपाध्याय ने सम्पन्न किया। इसके पश्चात समस्त उपस्थित जन ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया, जिससे वातावरण देशभक्ति के भावों से ओत-प्रोत हो गया।

इसके बाद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। नन्हें-मुन्ने प्रारंभिक कक्षा (प्रि- प्राइमरी) के बच्चों ने रंगारंग एवं हृदय स्पर्शी प्रस्तुति दी।  

कक्षा 1 से प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ  जिसमें श्रद्धा यादव, त्रिशाली सिंह, सिद्धि, शन्वी गुप्ता, इशिका यादव, अरवी, आस्था यादव एवं अनामिका पाल कृ ने अपनी नृत्य एवं वाचन प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अंतर-गृह वाद-विवाद प्रतियोगिता रही। इस दौरान विभिन्न गृहों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए ।

ग्रीन हाउस दृ सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य मतदान के विरोध मेंनेतारू राखी द्य उप-नेतारू माहि पाल द्य सदस्यरू वैष्णवी, अंशिका, आरुषि, आयुष, समर, खुशीरेड हाउस दृ सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य मतदान के पक्ष में

नेतारू मानवी द्य उप-नेतारू अक्षत द्य सदस्यरू शौर्य, आकाश, सिद्धि, श्रेयश, आर्यन, अंशु, खुशीब्लू हाउस दृनेतारू आद्रिका द्य उप-नेतारू माहेक द्य सदस्यरू अविनाश, आराध्या, रिशिता, संध्या, मान्या, शुभि, शुभि।येलो हाउस दृ प्रौद्योगिकी के विरोध मेंनेतारू अनन्या द्य उप-नेतारू सौम्या द्य सदस्यरू वैष्णवी, वैभवी, आरोही, लक्ष्य, ज्योतिछात्रों की तर्कशक्ति, सम सामयिक मुद्दों पर पकड़ और प्रभावी अभिव्यक्ति ने वाद-विवाद को अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक बना दिया। नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग और उत्साह का संचार किया। छात्रों की लयबद्ध और सुसंगठित कोरियोग्राफी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रारंभिक कक्षा प्रभारी  रीमा सिंह, कक्षा 1 से 8  की प्रभारी  क्रातिका यादव एवं समर्पित शिक्षक- शिक्षिकाएँ कृ  रचना  , नीलिमा, सुश्री दीप्ति,  अर्पिता,  दीपिका, शिवानी, रूपाली,  मधु, पूजा, श्री शुभम,  रजनीश,  आलोक जी, अनुराग,  सुमन,   नीशू ,  जीतेन्द्र श्री राम निवास एवं  हर्षिता  कृ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अपने संबोधन में श्री उपाध्याय ने छात्रों की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और देश की प्रगति में योगदान देने का संदेश दिया।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई एवं समोसे वितरित किया गया ।  कार्यक्रम का भव्य समापन आनंद और देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |