शाहबाद। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी इजहार ने अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज में एक निजी डॉक्टर दंपति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और थाने पर कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग की है।
उधर रविवार देर रात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल पर पुलिस भी पहुंच गई।
बताते चले कि रविवार को शाहबाद नगर के मोहल्ला कानून गोयान निवासी एक गर्भवती महिला को नगर के पुराने रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पति का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसकी पत्नी के इलाज में लापरवाही बरती, और उल्टा सीधा इलाज मिलने के चलते उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहे पांच माह का बच्चा खत्म हो गया। जिसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
जबकि डॉक्टर का कहना है कि महिला को उसके परिजन हमारे अस्पताल लेकर आए थे, तब महिला को बहुत दर्द हो रहा था। हमने उसको बेड पर लिटाकर चेकअप किया तो बच्चा बाहर आ चुका था। बच्चा मरा हुआ था। प्रसूता को खून आ रहा था, परिजनों को महिला को बाहर ले जाने की राय दी थी। चार माह का बच्चा था। हमारी कोई गलती नहीं है वह लोग बेवजह ही शोर कर रहे थे। जबकि परिजनों ने सारा आरोप डाक्टर दंपति पर लगाया है,और डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
.jpg)