Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मालेगांव ब्लास्ट केस! आतंकवाद का धर्म भी होता है और रंग भी होता है-साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर


मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होकर पहली बार भोपाल पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद का धर्म भी होता है और रंग भी होता है. उन्होंने कहा, 'हरा रंग लेकर आतंकवाद फैलाते हैं, मुस्लिम आतंकवाद होता है, उसी को खुश करने के लिए हिंदू आतंकवाद शब्द बनाया गया. ये कांग्रेस का षड्यंत्र था. पहलगाम में में जिस तरह से कपडे उतार-उतार कर जांच करके मारा. उन्होंने हिंदुओं को चुन चुनकर मारा है.'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा ने दिग्भ्रमित बताया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का नाम भी लेना खराब है. वो दिग्भ्रमित हैं, उनका नाम ले लो तो दिन खराब हो जाता है.

साध्वी प्रज्ञा ने फिर दोहराया कि उन्हें आरएसएस चीफ मोहन भागवत और पीएम मोदी जैसे बीजेपी के बड़े चेहरों का नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया गया था. उन्होंने कहा, 'मुझसे बहुत बड़े-बड़े लोगों के नाम जबरदस्ती बोलने के लिए कहा गया, जो मैंने नहीं लिए. उनके अनुसार मैंने काम नहीं किया इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया. उन नामों में विशेष तौर पर मोहन भागवत, राम माधव का नाम, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम बड़े-बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया. मैंने उनकी बात को नहीं माना इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बार-बार यह कहा है कि परमबीर सिंह बहुत निकृष्ट और अदम व्यक्ति है क्योंकि उसने हर सीमा पार की है. हर कानून को तोड़ा है और कानून से बाहर जाकर मुझे प्रताड़नाएं दी हैं. अकेले परमबीर सिंह ने ही नहीं बल्कि मुझे सभी ATS अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है. मुझे गैर कानूनी तौर पर 13 दिनों तक रखा और 11 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया. इस प्रकार से मैं 24 दिनों की पुलिस कस्टडी में रही और ATS की प्रताड़नाएं झेलती रही.'

भाजपा नेत्री ने कहा, 'सत्य की जीत हुई है, जो सुनिश्चित थी क्योंकि धर्म और सत्य हमारे पक्ष में था. सत्यमेव जयते! मैंने यह पहले भी कहा था और अब यह सिद्ध हो गया है. विधर्मियों के, देशद्रोहियों के मुंह काले हुए हैं, उन्हें जवाब मिला है. देश हमेशा धर्म और सत्य के साथ है और हमेशा रहेगा.'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |