संग्रामपुर: वनविभाग टीम ने कराया रास्ता साफ
August 03, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को सुबह से बारिश हो रही है इस बारिश से प्रभावित होकर लोहिया नगर - कालिकन मार्ग देशी शराब ठेके के एक विशाल शीशम का पेड़ झुक गया और धीर- धीरे धरा की तरफ बढ़ रहा था ।यह स्थिति देखकर आवागमन बाधित हो गया। राहगीरों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम के आदेश पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंच कर पेंड़ को काटकर हटा दिया गया और अवरुद्ध रास्ता सुचारू रूप से संचालित हो गया।