संग्रामपुर: स्वास्थ्य मेले में पहुंचे डॉक्टर फिसल कर हुए चोटिल
August 03, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज चिकित्सक डॉ उमेश सिंह फिसल कर गिर गये और चोटिल हो गये। चोट उनके हाथ पैर और चेहरे पर लगी ।आज सुबह से बरसात हो रही है। रविवार का दिन होने के कारण सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय पर पहुंच कर लगभग 40 मरीजों को देखा स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम समापन के बाद वे आवास जाने वाले थे कि अचानक उनका पैर फिसला गया और चोटिल हो गए ।विशेषरगंज स्वास्थ्य में 40 मरीज पंजीकृत हुए 16 मरीजों की जांच की गई जिसमें बुखार - जुकाम और फोड़ा फुंसी के अधिक मरीज थे।यही कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया मे महिला डॉक्टर अनीता गौड़ की देखरेख में आयोजित किया गया।इस स्वास्थ्य मेले के कुल 44 मरीज आये 16 की लैब के तहत जांच की गई।सभी को मुफ्त दवा दी गई। कार्यक्रम में पूरा पैरामेडिकल टीम उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।