अमेठीः बाल विवाह रोकने पहुंची टीम, लड़की मिली बालिग
August 26, 2025
अमेठी। बाल संरक्षण अधिकारी को बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, टीम सदस्य रुचि सिंह, रोशन लाल तथा बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव के साथ एएचटीयू टीम के शिवप्रसाद सिंह बूढ़ी माता मंदिर, गौरीगंज पहुंचे। टीम ने मौके पर बालिका एवं परिजनों से पूछताछ की और दस्तावेजों का अवलोकन किया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक है। लड़की के पिता ने जानकारी दी कि विवाह दोनों परिवारों की सहमति और बच्चों की खुशी से गौरीगंज स्थित मंदिर में संपन्न किया जा रहा है। इस प्रकार प्राप्त शिकायत पर जांच के बाद मामला बाल विवाह का नहीं पाया गया और टीम ने परिवार को विवाह संबंधी कानूनी पहलुओं की जानकारी भी प्रदान की।