अमेठीः अधिशाषी अभियंता के निरीक्षण में सही पाया गया चेक मीटर ! पुराने मीटर के साथ उपभोक्ताओं के घर लगाया गया है चेक मीटर
August 26, 2025
अमेठी। स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता को साबित करने के लिए जिले में उपभोक्ताओं के घर पर पुराने मीटर के साथ ही स्मार्ट चेक मीटर लगाए गए हैं। अधिशाषी अभियंता अभिषेक कुमार ने टेक्निकल टीम के साथ गौरीगंज कस्बे के नौ उपभोक्ताओं के घर जाकर दोनों मीटरों की रीडिंग जांची, रीडिंग में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर जिले में पुराने मीटर हटाकर उपभोक्ताओं के घर पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चा भी हो रही है। उपभोक्ताओं की आशंका के निवारण के लिए जिले में पुराने मीटर के साथ ही नए स्मार्ट चेक मीटर लगाए गए हैं। गौरीगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 118 चेक मीटर लगाया गया है। स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में विश्वास पैदा करने के लिए वितरण निगम के एमडी के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारी मीटर चेक करने में जुटे हैं। मंगलवार को अधिशाषी अभियंता अभिषेक कुमार ने टेक्निकल टीम के साथ गौरीगंज कस्बे के कुल नौ उपभोक्ताओं के घर जाकर पुराना व नया मीटर चेक किया। उन्होंने बताया कि दोनों मीटर की रीडिंग समान है। तीन महीने की रीडिंग में कहीं कोई असमानता नहीं पाई गई। साथ ही बताया कि पुराने मीटर के साथ लगाए गए सभी चेक मीटर की जांच उपभोक्ताओं की मौजूदगी में की जाएगी। उपभोक्ताओं के संतुष्ट होने पर पुराना मीटर हटा दिया जाएगा। जिले में लगाए गए सभी स्मार्ट चेक मीटर का टेक्निकल टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।