अमेठीः आरआरपीजी में आयोजित हुआ इंडक्शन प्रोग्राम
August 26, 2025
अमेठी। श्री रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) कॉलेज में इस सत्र में नव प्रवेशित बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर (कला संकाय) के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर आधारित इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो.सुरेंद्र प्रताप यादव ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एनईपी-2020 के मूलभूत सिद्धांतों ,पाठ्यक्रम की संरचना ,समग्र शिक्षा और महत्वपूर्ण कौशल के बारे में जागरूक करना है ,जिससे वे नई शिक्षा प्रणाली के तहत बेहतर प्रदर्शन कर सके। वक्ता डॉ. दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह के विशिष्ट कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रध्छात्राओं को उनके सामाजिक व शैक्षणिक तालमेल में मदद करना है। शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं समन्वयक डॉ.अनूप सिंह ने संचालन करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।