Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'रामायण' की सीता की बेटी हैं बला की खूबसूरत, स्टाइल में करती है हीरोइनों को फेल


रामानंद सागर की ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाकर करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया आज भी अपने उसी पौराणिक किरदार के लिए जानी जाती हैं। पर बहुत कम लोग जानते हैं कि पर्दे की इस सीता की असल जिंदगी में एक और खास पहचान है, एक सादगी पसंद मां की। लोगों ने इस शो के बाद दीपिका की सादगी में खूबसूरती तलाशी और इसके चलते ही वो सालों बाद भी लोगों को यादों में फ्रेश हैं। वैसे दीपिका की तरह ही उनकी बेटी भी सादगी पसंद होते हुए भी काफी स्टाइलिश हैं और अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं। फिलहाल वो फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं हैं और बाकी स्टारकिड्स से इतर अपनी अलग पहचान बना रही हैं। '

दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में मशहूर बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। हेमंत, मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड शृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज से जुड़े हैं। इस कपल की दो बेटियां हैं जूही और निधि टोपीवाला। दोनों ही अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन खास बात यह है कि दोनों ने अब तक ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है, खासतौर पर निधि। निधि टोपीवाला ने अपनी मां की तरह फिल्मों या टेलीविजन में कदम नहीं रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी धीरे-धीरे लोगों का ध्यान खींच रही है। इंस्टाग्राम पर उनके 1000 से थोड़े ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपनी मां दीपिका के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

उनकी पोस्ट्स को देखकर साफ कहा जा सकता है कि वह भी अपनी मां की तरह सादगी, शालीनता और पारंपरिक अंदाज को पसंद करती हैं। उनके फोटोज पर फैंस अक्सर तारीफें करते हैं और कहते हैं कि निधि की सुंदरता में उनकी मां की झलक साफ दिखाई देती है। जहां आजकल के स्टार किड्स लाइमलाइट और कैमरे का हिस्सा बने रहते हैं, वहीं निधि बिल्कुल अलग हैं। न तो कोई ग्लैमर भरी पार्टीज, न रैंप वॉक और न ही किसी फिल्मी लॉन्च का हिस्सा, निधि अपनी निजी जिंदगी को बेहद साधारण और शांत तरीके से जीती हैं। यही वजह है कि वह अक्सर चर्चा से दूर रहती हैं।

अगर दीपिका चिखलिया के करियर की बात करें तो ‘रामायण’ ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई थी, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने 1983 में फिल्म ‘सुन मेरी लैला’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ अभिनेता राज किरण थे। इसके बाद वह ‘रुपये दस करोड़’, ‘घर का चिराग’ और ‘गालिब’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। दीपिका का नाम पौराणिक किरदारों के साथ भले ही जुड़ा हो, लेकिन उनकी असल जिंदगी, उनके पारिवारिक रिश्ते और बेटियों की परवरिश भी उतनी ही प्रेरणादायक है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |