Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाही जिंदगी जीते हैं शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान


बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. जिसका प्रीव्यू वीडियो रिलीज हो चुका है. इसके इवेंट में खान फैमिली के अलावा सीरीज की पूरी कास्ट मौजूद थी. जिसकी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन हम यहां सीरीज नहीं बल्कि आर्यन खान की लैविश लाइफ, कार कलेक्शन, बिजनेस और नेटवर्थ से आपको रूबरू करवाएंगे. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे....

आर्यन खान एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के पहले बच्चे यानि बड़े बेटे हैं. उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था. आर्यन ने शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. इसके बाद वो विदेश चले गए. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से सिनेमैटिक आर्ट्स एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स पूरा किया.

आर्यन ने डायरेक्शन की दुनिया में तो अभी कदम रखा है. लेकिन अपने बिजनेस की शुरुआत वो बहुत पहले ही कर चुके थे. आर्यन ने अपने दोस्तों के साथ साल 2022 में D'YAVOL की स्थापना की, ये एक स्ट्रीटवियर लाइफस्टाइल ब्रांड है. जिसके कपड़े काफी महंगे है. इसके जरिए उनकी काफी तगड़ी कमाई होती है. इसके अलावा आर्यन का एक प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की ब्रांड भी है. इसका नाम D’YAVOL INCEPTION है. ये बिजनेस वो अपने पापा शाहरुख के साथ मिलकर करते हैं.

आर्यन खान को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. छोटी सी उम्र में उनके पास कई महंगी गाड़ियां है. इस लिस्ट में मर्सिडीज GLS 350D, एक मर्सिडीज GLE 43 AMG कूपे, एक BMW 730 LD और एक ऑडी A6 जैसी कारें शामिल हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |