Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए नगर निगम का अभियान जारी! विभिन्न वार्डों में अधिकारियों ने किया निरीक्षण


लखनऊ। बरसात के मौसम में फैलने वाले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न वार्डों में वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था और जल निकासी तंत्र का गहन निरीक्षण किया।इस मौके पर अधिकारियों ने नालियों की सफाई, सीवर लाइन की स्थिति, कूड़ा उठान की नियमितता और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही गली-मोहल्लों और पार्कों में फैली गंदगी तथा जलभराव की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।सुबह से शुरू हुए इस निरीक्षण में गली-कूचों, बाजार क्षेत्रों और आवासीय इलाकों में विशेष रूप से नालियों और सीवर लाइन की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया। जहां-जहां जलभराव और कूड़े के ढेर पाए गए, वहां तत्काल सफाई कर्मियों को लगाकर कार्यवाही की गई स निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें जागरूक भी किया कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर और दवा का छिड़काव कराएं और अपने स्तर से भी स्वच्छता में सहयोग करें।नगर निगम का यह विशेष अभियान 30 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत शहर के सभी 110 वार्डों में रोज अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में भेजा जा रहा है। निगम प्रशासन का कहना है कि इस तरह की सतत निगरानी से शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और रोगमुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |