अमेठीः गजब का खेल! खुल्लम खुल्ला मनरेगा मे लूट
August 03, 2025
अमेठी। जिले के विकासखंड भेंटुआ के ग्रामसभा पिण्डोरिया में मनरेगा काम को लेकर प्रशासन से आंख मिचैली का खेल चलने का मामला प्रकाश में आया है ।गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने एक मनरेगा काम की फोटो निकाली जिसमें वहीं मजदूर एक दिन तारीख को तीन जगह दिखा कर अलग - अलग नाम पर हाजिरी लगाकर चूना लगाने का आरोप लगाया। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधान कार्यकाल मे इसी तरह करके लगभग 4 लाख से अधिक घोटाला किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले फोटो में परमानंद,से शुरुआत हुई है।तो दूसरे में दूधनाथ ने जगह ली इसी प्रकार तीसरे में देखा जाय तो भारत से है लेकिन मजदूरों की फोटो एक ही है। उन्होंने ब्लॉक से जिले तक के अधिकारी पर आरोप लगाया कि सभी मिलकर पंचायत का पैसा खा रहे हैं तभी तो इतना बड़ा मामला सामने आ रहा है । उन्होंने बताया कि जांच भी उन्हीं अधिकारियों से कराई जाएगी जो इस घोटाले में संलिप्त हैं।