प्रतापगढ़। सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गय। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा के निर्देशानुसार प्रभात फेरी का शुभारंभ संत एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा, राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा के प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह, जीजीआईसी के उप प्रधानाचार्य डॉ0 मो अनीस ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए भारत मां की जय और वंदे मातरम् का जय घोष करके किया। प्रभात फेरी में विद्यालय के सभी विद्यार्थीगण, शिक्षकों एवं एनसीसी कैडेट्स ने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भारत मां की जय घोष करते हुए शहीदों को नमन किया।
प्रभात फेरी के पश्चात संत एंथोनी इंटर कॉलेज के सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर शहीदों को भव्य श्रद्धांजलि देने तथा छात्र-छात्राओं में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरणा स्रोत काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों के विषय में जानकारी देने के लिए सभा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने भारत मां को नमन करते हुए किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि इन्हीं वीर शहीदों की शहादत से आज हमारा देश आजाद है। इसके पश्चात संत एंथोनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर प्रेम प्रकाश लकड़ा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन को हम हमेशा अपने मन और हृदय में बसा करके रखें, तभी हम यह जान पाएंगे कि हमें स्वतंत्र कराने के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने कितना बलिदान दिया है और यह भाव हमें अपने हृदय में हमेशा याद रखना चाहिए तथा समय आने पर देश सेवा में इसी भाव के साथ लग जाना चाहिए। फादर ने कहा कि हम जहां भी जिस स्थिति में रहे ईमानदारी से कर्तव्य करते रहे यह भी सबसे बड़ी देश सेवा है। अंत में आए हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों का शिक्षक शिक्षिकाओं का और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस कार्यक्रम के दौरान राजेश दुबे, आशीष त्रिपाठी, जान कुजूर, प्रश्नजीत, ऋषिकेश शुक्ल, अंकित अग्रवाल, सुधाकर शुक्ला, महेंद्र द्विवेदी, राजेश उपाध्याय, संजय सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, माइकल डी’सोसा, प्रभात श्रीवास्तव, हिलेरियस, नीरज एंडरसन, श्रवण कुमार गौतम, राजेश दुबे, उदय भान सिंह, प्रशांत सिंह, अर्चित बनर्जी, मोहम्मद लतीफ, लता सिंह, सीमा मिश्रा, रेखा मिश्रा, सुप्रिया तिवारी, ममता मिश्रा, रेनू त्रिपाठी, नुसरत जहां, अंजू पांडे, पूनम मेरी, आराधना जूलियस, क्रिस्टीना, सुशीला दुबे आदि उपस्थित रहे।