प्रतापगढः विधायक सदर ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद किट का किया वितरण
August 08, 2025
प्रतापगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री (खेलकूद किट) को विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा विकास भवन के पं० दीन दयाल उपाध्याय सभागार में जनपद के 19 युवक एवं 16 महिला मंगल दलों को वितरित की गयी। इस अवसर पर विधायक सदर ने खेलकूद किट प्राप्त करने वाले युवक एवं महिला मंगल दलों को बधाई दी और कहा कि सरकार लगातार युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। उन्होने कहा कि खेल से जुड़े रहने से बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी सुमित सिंह पाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देशदीपक जोशी, अभिनव शुक्ल, अविनाश कुमार मल्ल, सुमित सिंह, आशुतोष उपाध्याय वरिष्ठ सहायक, प्रतिभा रावत कनिष्ठ सहायक, राधेश्याम उपाध्याय, राधेश्याम तिवारी, अशोक कुमार, रामाशंकर, दयाशंकर पाठक, संदीप आदि उपस्थित रहे।