प्रतापगढः जर्जर पानी की टंकी के ध्वस्तीकरण की शिकायत पर जांच को पंहुचे नायाब तहसीलदार! शिकायत के बाद कार्यवाही के नाम पर मिलता है महज आश्वासन
August 08, 2025
कोहंडौर/प्रतापगढ। जनपद के नगर पंचायत कोहंडौर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बनी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है। पानी की टंकी पास में ही स्थित श्री जगत पाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कॉलेज के कैंपस से बिल्कुल सटी हुई है। जर्जर टंकी अगर विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के दौरान धराशायी हुई तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एहतियात के तौर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धवल द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों से जर्जर टंकी को ध्वस्त कराने हेतु कई बार प्रार्थनापत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यवाही के नाम पर केवल जांच हुई और बाद में नतीजा वही निकला ढाक के तीन पात। हाल ही में एक बार फिर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत की गई। जिसके बाद शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को नायब तहसीलदार पट्टी कृपा शंकर यादव ने लेखपाल दिलीप कुमार व हिमांशु तथा कोहंडौर थाने पर तैनात दरोगा सुजीत कुमार यादव के साथ मौके पर पंहुचकर जर्जर टंकी की जांच की। नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है शीघ्र ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी।