संग्रामपुर: बिजली विभाग की लापरवाही, ग्रामीणों की जा सकती थी जान
August 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन - विषेशरगंज मार्ग कैंथोला मोड़ पर बिजली विभाग के दिहाड़ी की निगरानी में बिजली का पोल खड़ा किया जा रहा था ।पोल लगभग पांच फिट ऊपर उठा होगा कि बिजली का पोल टूट गया। सहयोग की भावना से पोल उठाने वाले ग्रामीणों की जान बच गई।यह दृश्य देखकर कुछ लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही कि विभाग को कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है दिहाड़ी मजदूर की देखरेख में बिजली का पोल जमीन पर गाड़ा जा रहा है।आज यह घटना हो जाती तो जिले की सबसे बड़ी घटना होती कि बिजली का सीमेंट पोल उठाते दर्जनों ग्रामीणों की जान चली जाती। फिलहाल पोल टूट गया लेकिन सभी ग्रामीण सुरक्षित बच गये। बड़गांव फीडर क्षेत्र के चार गांव के ग्रामीणों को पिछले चार दिन से बिजली नहीं मिल पा रही थी।कहीं ट्रांसफार्मर खराब है तो कहीं बिजली का तार टूटा है।इसी समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग ने मौके पर एक दिहाड़ी मजदूर भेज दिया। मजदूर ने ग्रामीण से सहयोग मांगा जिसपर ग्रामीण मान गये और सहयोग की भावना से बिजली का पोल उठाने लगे लेकिन करीब पांच फिट ऊपर जाते से पोल टूट गया ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।इस सहयोग में नाबालिग बच्चे भी थे।