संग्रामपुर: आवारा कुत्तों ने किया हमला, एक भेंड़ की हुई मौत
August 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र को ग्रामसभा सोनारीकनू निवासी राम आसरे गड़ेरिया पुत्र सम्पत की दो कीमती भेंड़ जिसे भैरोपुर के बाग में दर्जनों आवारा कुत्ते घेर कर दबोच लिया ।इसमें एक भेड़ की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी भेड़ अंतिम सांस ले रही है। अस्पताल में पशु चिकित्सालय की व्यवस्था न पाने से प्राइवेट पशु चिकित्सक को बुला कर इलाज कराया। भेंड़ पालक किसान ने बताया कि प्रतिदिन की भांति आज भी अपने गाय-भैंस -बकरी और भेंड़ो को हरा चारा चलने के लिए भैरोपुर की बाग में ले आ रहा था कि अचानक करीब एक दर्जन आवारा कुत्ता हमारे दो भेड़ पर मार डालने की नीयत से घेरा बनाकर टूट पड़े इस घटना में लगभग 30 हजार रुपए की एक भेड़ की मौत हो गई वहीं दूसरी भेड़ की हालत नाजुक है पशु चिकित्सक का मोबाइल नंबर उपलब्ध न होने के कारण अस्पताल गया लेकिन अस्पताल बंद था तो प्राइवेट डाक्टर को बुला कर इलाज कराया।फिर भी घायल भेंड़ की हालत नाजुक है।