लखनऊ: नरेडको इकाई का हुआ गठन,आदित्य अध्यक्ष और सौरभ अजय महासचिव उपाध्यक्ष चयनित
August 03, 2025
लखनऊ । कानपुर रोड स्थित पिकैडली होटल के सभागार कक्ष में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रियल स्टेट क्षेत्र में हितधारकों के लिए नरेडको ( राष्ट्रीय रियल स्टेट विकास परिषद) उत्तर प्रदेश इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नरेडको अध्यक्ष हरिशंकर द्वारा डॉ आदित्य शुक्ला को अध्यक्ष और सौरभ सिंह मोनू महासचिव और डॉ अजय पांडेय को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थित रही।इस अवसर पर डॉ आदित्य शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेडको संचालित होने से रियल स्टेट क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले लोगों एवं आम जनता को अत्यधिक सुगमता प्राप्त होगी।इस संस्था द्वारा रियल स्टेट से जुड़े सभी बिंदुओं की निरंतर समीक्षा की जाएगी और सरकार को समय समय पर अवगत कराया जाता रहेगा।