लखनऊ: कृष्णा नगर में रिश्तेदारों पर मारपीट और धमकी का आरोप , मुकदमा दर्ज
August 03, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गोकुल स्टेट गंगा खेड़ा निवासी सूर्या यादव पुत्र स्व० राम सिंह यादव ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों के बीच मकान और दुकान के किराए को लेकर समझौता हुआ था, जिसमें उसे 1ध्4 हिस्सा देने का फैसला किया गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह अपना किराया मांगने गया तो उसके रिश्तेदार ओमकार यादव, आशीष यादव, शिवप्यारी यादव और विजय यादव ने उसे मारपीट पर उतारू हो गए और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और उसके घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि ओमकार यादव ने उसके घर के बाहर आकर गालियां दीं और वीडियो बनाया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ओमकार यादव ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर वह बाहर निकलेगा तो उसे जान से मार देगा। पीड़ित ने बताया कि उसके पास इस घटना का वीडियो फुटेज मौजूद है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।