शाहबाद: सड़क दुर्घटना में शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बॉय एव प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल
August 25, 2025
शाहबाद। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में तैनात वार्ड बॉय शाहनवाज खान उर्फ विक्की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में प्रशिक्षु बराक अहमद किसी कार्य से रामपुर जा रहे थे, रामपुर जाते समय पटवाई में उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पर्वत निवासी गौरव सिंह ने जब दोनों को घायल अवस्था में देखा तब उन्होंने दोनों को पहचान लिया तथा दोनों लोगों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रामपुर ले गए जिला अस्पताल रामपुर में दोनों घायलों का उपचार कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं तथा दोनों की टांगों में फ्रैक्चर है। सूचना प्राप्त होते ही चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके चंदेल तथा चिकित्सा अधिकारी जुबेर अहमद तथा बीपीएम विकास कुमार ने जिला अस्पताल फोन कर दोनों लोगों की हालत के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जिला अस्पताल के अधिकारियों को घटा से अवगत कराया।