शाहबाद। बीती 26 जुलाई को वादिनी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त अरबाज निवासी ग्राम सिसरका थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदाँयू द्वारा महिला को खाने में नशीली दवाई खिलाकर नशे की हालात में उसके साथ बलात्कार करने के संबंध मे थाना शाहबाद पर बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र द्वारा की जा रही है ।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त अरबाज खां निवासी ग्राम सिसरका थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ को ढकिया-आसफपुर रोड पर तहसील शाहबाद से आगे प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश चंद्र आरक्षी अमित सिंह आरक्षी मुकुल चैधरी शामिल रहे।