संग्रामपुर:कार्यकर्ताओं को किया गया जागरूक
August 21, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के अम्मरपुर स्थित एक निजी विद्यालय में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी के दिशा-निर्देशों को वीडियो के माध्यम से दिखाकर कार्यकर्ताओं को वोट चोरी रोकने के लिए जागरूक किया गया। बैठक के बाद जुटे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” तथा “चुनाव आयोग मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी राजीव लोचन तिवारी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, सहित न्याय पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।