तिलोईः नाले में मिला युवक का शव
August 21, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत चैकी शंकरगंज क्षेत्र के ग्राम अरियावा अंतर्गत पूरे गजराज में सोमवार को एक युवक का शव नाले के किनारे पड़ा मिला सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई मृतक की पहचान फूल सिंह उर्फ टोपी लाल उम्र लगभग (21 वर्ष) पुत्र बेनी सिंह निवासी ग्राम पूरे दरोगा, मजरे तिलोई के रूप में हुई जानकारी के मुताबिक युवक अपने ननिहाल पूरे दरोगा में रहता था पिछले तीन-चार दिनों से गायब भी था सोमवार को अचानक उसका शव नाले में पाया गया घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जब लोग नाले के पास पहुंचे तो शव दिखाई दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में घटना की खबर तेजी से फैल गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।