लखनऊ। सोमवार को फैजुल्लागंज क्षेत्र के अन्तर्गत मामा कालोनी एवं शिव शक्तिनगर में फीवर, डायरिया के रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार डा. निशान्त निर्वाण, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. विनय कुमार, अधीक्षक,नग0सामु0स्वा0केन्द्र अलीगंज एवं श्रीमती रितु श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनकी टीमों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
दाऊदनगर फैजुल्लागंज की टीम द्वारा क्षेत्र में 180 घरों का सर्वे किया गया जिसमें सामान्य बुखार के 05 मरीजों को आवश्यक दवायें वितरित करते हुए उपचारित किया गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। क्षेत्र में डायरिया का कोई रोगी नही पाया गया। क्षेत्र में बुखार के रोगियों की आरडीटी किट के माध्यम से डेंगू एवं मलेरिया की जॉच की गयी। जिसमें कोई भी धनात्मक नही पाया गया। क्षेत्र में एमएमयू के माध्यम से मरीजों को उपचार प्रदान किया गया तथा जलभराव वाले स्थानों पर एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव किया गया तथा घरों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गयी।
वही जानकीपुरम विस्तार से0-7 में 198 घरों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में स्थापित कैम्प में 09 मरीजों को देखा गया है, जिसमें डायरिया के सामान्य लक्षण वाले 02 मरीज पाये गये जिन्हें आवश्यक दवायें एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करते हुए उपचारित किया गया।