हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता, 'थ्री लेयर' सुरक्षा घेरा
August 22, 2025
20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखीं। आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सुबह साढ़े 11 बजे एसोसिएशन ऑफ़ होलसेल गारमेट्स डीलर्स के कार्यक्रम में शामिल हुईं। हमले के बाद सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा भी कड़ी है। अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस तैनात है। पुलिस ने कई मीडिया वालों के बैग की भी जांच की। लंच बॉक्स तक खोलकर देखे।
शाम 4 बजे रेखा गुप्ता दिल्ली सरकार के इंडस्ट्रियल ideathon कार्यक्रम के फाइनल में शामिल होंगी। इस कार्यकम में दिल्ली के 13 कॉलेज के 40 बच्चों की टीम दिल्ली में उद्योग को बढ़ावा देने से जुड़े पॉलिसी रिफॉर्म पर अपना प्रोजेक्ट जूरी के सामने रखेंगे।
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब जनसुनवाई केवल सीएम हाउस में नहीं बल्कि, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। सीएम ने अब आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार प्रोग्राम का ऐलान किया है। इधर हमले के बाद दिल्ली की CM की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब 20 से ज्यादा हथियारबंद CRPF जवान 24 घंटे सीएम रेखा गुप्ता की ड्यूटी में तैनात रहेंगे।