Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः सर्पदंश से सुरक्षा, पहचान, लक्षण एव बचाव हेतु लोगों को जागरूक होना आवश्यक-एडीएम


प्रतापगढ़। जिले में अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति ने शुक्रवार को बताया है कि जिलाधिकारीध्अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनपद में सर्पदंश के कारण होने वाली घटनाओं को न्यूनीकृत किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में सर्पदंश की घटनाओं को न्यूनीकृत करने के दृष्टिगत राहत एवं बचाव के सम्बन्ध में क्या करें, क्या न करें की एडवाइजरी जारी की है। उन्होने बताया है कि भारत में लगभग 270 से अधिक सांपों की प्रजातियॉ पायी जाती है जिनमें से केवल कुछ ही जहरीले होते है। भारत में ‘‘बिग फोर’’ जहरीले सांपों को सबसे खतरनाक माना जाता है। 

उन्होने करैत सर्प के सम्बन्ध में बताया है कि रंग चमकदार, काला या नीला, सफेद पतली धारियॉ है। इसके काटने पर बहुत हल्का दर्द या बिल्कुल दर्द नहीं होता है लेकिन जहर बहुत तेजी से असर करता है। मांसपेशियों में लकवा, सांस लेने में दिक्कत होती है। सर्प कोबरा का रंग काला, भूरा या पीला होता है, फन फैलाने पर पीछे ‘ओम’ या ‘चश्मा’ जैसा निशान होता है, इसके काटने से तेज दर्द, सूजन, उल्टी, सांस रूकना, मांसपेशियों में कमजोरी होती है। यह दिन और रात दोनो में सक्रिय होता है। सर्प रसेल वाइपर का रंग पीले-भूरे रंग पर गहरे गोल निशान होता है, इसके काटने से तेज दर्द, सूजन, रक्तस्राव, उल्टी, गुर्दे फेल हो सकते है। यह खासकर दिन में खेतो में सक्रिय होता है। सॉ-स्केल्ड वाइपर का रंग भूरा या ग्रे, जिगजैग पैटर्न का होता है, इसके काटने से बहुत दर्द, सूजन, खून जमने की समस्या, आंतरिक रक्तस्राव होता है, इसका सक्रिय समय रात में है। 

उन्होने सांप काटने के लक्षण के सम्बन्ध में दो छेद जैसे निशान, सूजन व दर्द, उल्टी, चक्कर, बेहोशी, सांस लेने में कठिनाई, खून जमने में दिक्कत (ब्लीडिंग) व लकवा या शरीर का सुन्न हो जाता है। सर्पदंश से बचाव के सम्बन्ध में बताया है कि रात में खुले में न सोएं, चारपाई का प्रयोग करें। घर के आस पास झाड़ियों और घास की सफाई रखे, खेत या जंगल में जूते और फुल पैन्ट पहनें। रात में टॉर्चध्लालटेन लेकर चले। विशेषकर बारिश में दरवाजे और खिड़कियॉ बंद रखें। चूहों की सफाई करें क्योंकि सांप चूहों को खाने आते है। 

सांप काटने पर प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में बताया है कि व्यक्ति को शांत रखें ताकि जहर तेजी से न फैले। काटे गये अंग को हिलने न दें स्थिर रखें। काटा स्थान धोयें (साफ पानी या साबुन से)। व्यक्ति को सीधा अस्पताल ले जाये। अगर हो सके तो सांप का रंगध्आकार याद रखें पर पकड़ने की कोशिश न करें। झाड़-फूंक या देसी इलाज में समय न गवायें, काटे अंग को चाकू से काटना, चूसना या बांधना हानिकारक है। पीड़ित को चलाना या दौड़ाना नहीं चाहिये। ईलाज और एंटीवेनम के सम्बन्ध में बताया है कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पॉलीवैलेंट एंटी-स्नेक वेनम (एएसवी) उपलब्ध है जो ‘‘बिग फोर’’ सांपों के जहर पर काम करता है। जितना जल्दी एंटीवेनम दिया जाये, उतनी ही ज्यादा बचने की सम्भावना है। महत्वपूर्ण नम्बरों जैसे-एम्बुलेन्स-108ध्102, आपातकालीन सहायता-112, अन्य आवश्यक सहायता हेतु 1077, स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रध्पीएचसीध्सीएचसी से सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |