प्रतापगढः सेन्ट जोसफ कालेज में स्कूल बेस्ड टी0डी0 मॉपअप कम्पने का किया गया शुभारम्भ! जनपद में 18021 छूटे हुये बच्चों को टिटनेस एवं डिप्थीरिया का लगाया जायेगा टीकाकरण
August 01, 2025
प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार को सेन्ट जोसफ कालेज में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 श्याम भार्गव द्वारा स्कूल बेस्ड टी0डी0 मॉपअप कम्पने का शुभारम्भ किया गया। इस टीकाकरण अभियान में कक्षा 05 के 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एवं कक्षा-10 के 16 वर्ष के बच्चों को टिटनेस एवं डिप्थीरिया (गला घोटूॅ) जैसी भयानक बीमारियों से बचने के लिये पूरे जिले के स्कूलों में माइकोप्लान बनाकर किया जा रहा है। इस अभियान के लिये 666 स्कूल चिन्हित किये गये है, जहाँ पर 647 सत्र लगाकर 18021 छूटे हुये बच्चों को टी०डी० का टीकाकरण किया जायेगा। इस अवसर पर सेन्ट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी डिसूजा, ए०वी०एस०ए० सदर जे०एल० मौर्या, डी०पी०एम० डा० आर०वी०यादव, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी महेश कुमार सिह, आयुष्मान भारत डी०पी०सी० डा० सुधाकर सिंह, यूनीसेफ वकील अहमद, यू०एन०डी०पी० देवानन्द श्रीवास्तव, अर्बन कोआर्डिनेटर आकाशदीप शुक्ला, ए०एन०एम० वत्सला सिंह एवं स्नेहा सिंह साथ ही साथ अर्बन की आशायें एवं बच्चें उपस्थित रहे।