श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर, आठ लोगों की मौत
August 25, 2025
बुलंदशहर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हुआ। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं, सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक धान की भूसी लादकर जा रहा था और अनियंत्रित हो गया था।
हादसे के बाद डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना देर रात 02.10 बजे की है। पुलिस ने बताया कि थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत अरनिया बाईपास (बुलन्दशहर-अलीगढ़ बोर्डर) पर एक्सीडेन्ट होने की सूचना प्राप्त हुई।
हादसे का पता चलते ही अरनिया पुलिस व आसपास की थाना पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर-ट्राली को डबल डेकर बनाया गया था जिसमें कुल 61 व्यक्ति सवार होकर ग्राम रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज से जहारपीर (राजस्थान) धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी। घटना में करीब 43 लोग घायल हैं और आठ लोगों की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस द्वारा घायलों को उचित माध्यम से कैलाश खुर्जा, सीएचसी जटिया व सीएचसी मुनि अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है जिसमें गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वर्तमान में 10 घायलों का मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ व 10 घायलों का जिला अस्पताल बुलन्दशहर तथा अन्य 23 घायलों का कैलाश अस्पताल खुर्जा में इलाज चल रहा है। घायलों में दो लोगों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।