रौण्डा-झोंडा। मूंढापांडे के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में शिक्षक- अभिभावक की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों की यूनिफार्म बनवाने ,नामांकन बढ़ाने के साथ आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल तक लाने पर अभिभावकों को जागरूक किया गया।
बैठक में बोलते हुए प्रधानाध्यापक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने कहा कि यूनिफार्म में अपने बच्चें को नियमित स्कूल भेजे।क्योंकि यूनिफार्म से बच्चों में समानता का भाव पैदा होता है साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है । इसलिए बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए बच्चें को शासन द्वारा प्राप्त धनराशि बारह सौ रूपये में वर्ष में जरूरत के हिसाव से यूनिफार्म , जूते-मौजे, स्कूल बैग, स्वेटर व स्टेशनरी बच्चें को क्रय कराकर देते रहे। इसके अलाबा पाठ्य पुस्तको के रखरखाव पर जोर दिया ।
विद्यालय प्रवन्ध समिति की अध्यक्ष नजराना ने कहा कि बच्चें के भविष्य को गढ़ने में माँ का रोल प्रमुख है।इसलिए माँ की जिम्मेदारी अपने बच्चों को रोज नियमित स्कूल भेजने की है जिसे सभी मातृ शक्ति पूरा करने का संकल्प ले।बैठक में विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने बाले सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रवन्ध समिति के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।