Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक हुई सम्पन्न! पत्रकारों की समस्यायों को शासन तक पहुंचाने पर किया गया विचार


मिर्जापुर। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन होने के नाते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों की सहायता के लिए तैयार रहता है। संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है,आने वाले दिनों में लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने बताया कि मड़िहान तहसील संगठन के एक साथी उत्कर्ष मौर्या के ऊपर दर्ज मुकदमे में संगठन द्वारा किए गए आंदोलन पर राजगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट न्यायालय को भेज कर मुकदमें को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही संगठन द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष राजगढ़ के भ्रष्टाचारों को शासन तक पहुंचाने पर एडीजी जोन वाराणसी के आदेश पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मड़िहान तहसील के दिवंगत संगठन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा के परिजनों को मड़िहान तहसील ईकाई व जिला इकाई की तरफ से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक में भी दिवंगत ओमप्रकाश मिश्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा लाएं गए प्रस्ताव के तहत तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जिला सूचना अधिकारी मीरजापुर को निर्देशित किया गया था जिसमें सभी प्रक्रिया पूर्ण होकर अपर जिलाधिकारी कार्यालय में फाइल स्वीकृति हेतु लंबित है। जल्द ही उनके परिवार को प्रशासन की तरफ से भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में किसी भी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न की घटना होने पर संगठन तन मन धन से समर्पित होकर हमेशा की तरह संघर्ष करने को तैयार हैं। मड़िहान तहसील के वरिष्ठ सदस्य श्याममूरत केशरी को सर्वसम्मति से जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में शितलेश्वर पाठक,ज्ञानदास गुप्ता,संतोष पाण्डेय, अवधेश त्यागी,अमरजीत सिंह,उमेश दुबे,रघुबर मौर्या अखिलेश मिश्रा,राजकुमार पटेल,देवब्रत मिश्रा,सत्येन्द्र विश्वकर्मा,अभय तिवारी,आशुतोष तिवारी,विभूति भुषण सिंह,दयाशंकर वर्मा,संजीव गुप्ता,कृष्ण कुमार सरल, राहुल तिवारी,चंद्र भुषण पांडेय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |