Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन पत्रों के पात्रता की जांच निष्पक्षता से की जाये-सीडीओ


प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0, एवं ’स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत चयनित समस्त नगर निकायों में वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं फैमिली प्रोफाइलिंग व स्कीम लिंकेज के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत अपने क्षेत्रान्तर्गत ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्रता की निर्धारित बिन्दुओं पर निष्पक्षता के साथ जांचध्सत्यापन करते हुये पी०ओ० डूडा को एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे पात्र लोगों का मुख्यालय स्तर पर डी०पी०आर० तैयार करके निदेशालय को भेजा जा सके ताकि उन्हें ससमय आवासीय योजना का लाभ मिल सके। पात्र व्यक्तियों को ही आवास योजना का लाभ दिया जाये, अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ कदापि न मिलने पाये इसका विशेष ध्यान दिया जाये। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत चयनित समस्त 11 नगर निकायों में वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं फैमिली प्रोफाइलिंग लाभार्थियों को 08 स्कीमों यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, रजिस्ट्रेशन अन्डर वी0ओ0सी0डब्ल0ू, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनएफएसए पोर्टबिलिटी बेनीफिट्स-वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किये जाने का कार्य अतिशीघ्र 90 प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 एवं स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत चयनित समस्त नगर निकायों में वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं फैमिली प्रोफाइलिंग व स्कीम लिंकेज योजनाओं के ससमय क्रियान्वयनध्पूर्ति करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडाध्अपर उपजिलाधिकारी सीमा भारती, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर निकायों के समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |