उत्तराखंड। आज छात्रीय करणी सेना के राष्टीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड शुभम सिंह ठाकुर दुवारा बालूपुर कैण्ट विधानसभा क्षेत्र मैं सदस्यता अभियान चलाया गया । व आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। और साथ साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्य करने को लेकर चर्चा हुई । शुभम सिंह ठाकुर ने बताया की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है और चुनाव में करणी सेना को मजबूत तरीके से खड़ा करने का काम किया जा रहा है शुभम सिंह ठाकुर ने सीधा संदेश प्रदेश की सरकार को दिया है कि या तो भष्टचार को खत्म किया जाये । नहीं तो सरकार को चुनाव में इसका सीधा असर दिखाई देगा। एक तरफ जहाँ सरकार के मुखिया सीएम धामी अपनी सरकार को पाक साफ बताते हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री ही सबसे ज्यादा भष्टचार करते नजर आ रहे हैं। इस बैठक में आशीष रावत मिहिर मिश्रा कमला बिष्ट राहुल अमन मुकुल देवांश निहाल अमन संगीता मीना सविता इंद्र शामिल रहे ।
उत्तराखंड: छात्रीय करणी सेना ने चलाया सदस्यता अभियान
August 02, 2025
उत्तराखंड। आज छात्रीय करणी सेना के राष्टीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड शुभम सिंह ठाकुर दुवारा बालूपुर कैण्ट विधानसभा क्षेत्र मैं सदस्यता अभियान चलाया गया । व आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। और साथ साथ कैंट विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्य करने को लेकर चर्चा हुई । शुभम सिंह ठाकुर ने बताया की बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है और चुनाव में करणी सेना को मजबूत तरीके से खड़ा करने का काम किया जा रहा है शुभम सिंह ठाकुर ने सीधा संदेश प्रदेश की सरकार को दिया है कि या तो भष्टचार को खत्म किया जाये । नहीं तो सरकार को चुनाव में इसका सीधा असर दिखाई देगा। एक तरफ जहाँ सरकार के मुखिया सीएम धामी अपनी सरकार को पाक साफ बताते हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार के मंत्री ही सबसे ज्यादा भष्टचार करते नजर आ रहे हैं। इस बैठक में आशीष रावत मिहिर मिश्रा कमला बिष्ट राहुल अमन मुकुल देवांश निहाल अमन संगीता मीना सविता इंद्र शामिल रहे ।