मुसाफिरखाना: डबल मर्डर से मचा हड़कंप! भाभी और भतीजे कत्ल कर देवर हुआ फरार! जमीनी विवाद बना हत्या का कारण, मौके पर पुलिस तैनात
August 21, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना से सनसनीखेज घटना सामने आई जहां महज जमीनी विवाद को लेकर बेरहम युवक ने अपने की भाभी व भतीजे की हत्या दी और मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली पूरे भवन गांव के रहने वाले रामराज उर्फ राजू पासी के खेत में तीन दिन पहले किसी ने कीटनाशक दवा डाल दी थी. रामराज को शक था कि यह काम उसके भतीजे 20 वर्षीय आकाश पुत्र उदय राज ने किया है. सुबह करीब 11 बजे आकाश अपनी मां रामा के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी रामराज और उसके परिवार के लोग कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और मां-बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद रामराज, उसकी पत्नी राम लली, बेटी निक्का, मधु और बेटा चंदबाबू मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस गांव पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मुसाफिरखाना सीएचसी भेजा. मृतका के भाई जगराम ने कहा कि रामराज ने अपने परिवार के साथ मिलकर मेरी बहन और भांजे की हत्या कर दी है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।