कादीपुर: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पहुचा हवालात
August 21, 2025
कादीपुर/सुलतानपुर। जनपद की कादीपुर पुलिस ने घोखाधडी के मामले मे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्र0नि0 श्याम सुन्दर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में निरीक्षक सूबेदार यादव मय हमराहियान उ0नि0 आनन्द वाजपेयी, हे0का0 वेद प्रकाश व हे0का0 प्रदीप पाण्डेय व का0 अमन कटियार व का0 शिवम तिवारी व का0 मनोज यादव व म0 का0 रेखा सोनकर व म0का0 अनीता पटेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कस्बा कादीपुर से वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । प्र0नि0 श्याम सुन्दर ने बताया कि उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 439/25 धारा 308(5)/353(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट थाना कादीपुर पूर्व से पंजीकृत है ।