शाहबादः एसपी के आदेश पर पति सहित छह लोगों पर दहेज अधिनियम का मुकदमा दर्ज
August 24, 2025
शाहबाद। निशा पत्नी गुड्डू पुत्री सलीम निवासी मोहल्ला हकीमान कस्बा व थाना शाहबाद ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 14 जून 2020 को गुडडू पुत्र फरजन्द निवासी ग्राम नवाबपुरा (डेरी) निकट पटवाई थाना पटवाई जिला रामपुर के साथ हुयी थी। शादी मे उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था लेकिन दिये गये दान दहेज से पति गुडडू, सास रशीदन, जेठ पप्पू, ननदे शबाना, शिफ, निशा खुश नही थे और शादी के दिन से ही अतिरिक्त दहेज में 1 बुलेट मोटरसाईकिल व नगद 5 लाख रूपये की मांग करने लगे दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व उपरोक्त ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते और शारीरिक व मानसिक यातनाये देते थे, आरोप यह भी है कि उसका जेठ उसे पर गलत नजर रखता था निशा का आरोप है कि उसे जान से मारने की नियत से उसकी सास ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया, लगभग 2 माह पूर्व उसके पति गुडडू जेठ पप्पू व ननदे शबाना, शिफा, निशा ने दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया, निशा का आरोप है कि उसके पति गुड्डू ने उसक तलाक-तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने निशा की तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है।