पीलीभीत। खमरियापुल स्थित श्रीपरमअक्रियधाम आश्रम शुक्रवार को लोगों की आस्था और उम्मीदों का केंद्र बना रहा। यहां पहुंचे महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने जनता दर्शन में शामिल होकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनीं।इस मौके पर नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के संत दारासिंह जी और गुरुद्वारा सकरिया के संत सुखदेव सिंह “बाबाजी” ने शॉल ओढ़ाकर महाराज का स्वागत किया।
जनता दर्शन में उमड़ी भीड़ के बीच स्वामी महाराज ने हर शिकायत को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वे मौके पर ही कार्रवाई कराते हैं।आश्रम आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चाय-नाश्ते की सुविधा और हर संभव मदद का भरोसा दिया जाता है। यही कारण है कि उनका जनता दरबार जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। भाजपा जिलास्तरीय नेतृत्व से लेकर मुख्यमंत्री तक उनके कार्यों की सराहना कर चुके हैं।