Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः अजीतपुर पटपरा के दो दिवसीय मेले का बरखेड़ा विधायक ने किया उद्घाटन ! मेला प्रांगण में स्ट्रीट लाइट और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 21हजार दान किए


पीलीभीत। जनपद के ग्राम अजीतपुर पटपरा के प्राचीन शिव मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी दो दिवसीय जन्माष्टमी मेला शुक्रवार से शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ बरखेड़ा विधायक विधायक ने किया। क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने पूजा अर्चना करने के बाद मेले और विराट दंगल का उद्घाटन किया। वही मेला प्रांगण में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की। भाई प्राचीन शिव मंदिर के रखरखाव और जीर्णोद्धार के लिए 21हजार दान किए।अजीतपुर पटपरा में जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले प्राचीन दो दिवसीय विशाल मेला का शुभारंभ शुक्रवार को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बरखेड़ा विधायक अक्रिय हरि महाराज स्वामी प्रवक्तानंद ने किया। स्वामी प्रवक्तानंद का स्वागत प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी बाबा रामदास जी ने माला पहनाकर किया। बरखेड़ा विधायक ने कहा यह मेला 300 साल पहले से लगता चला आ रहा है इसकी पौराणिकता और ऐतिहासिकता सदियों पुरानी शिवलिंग का चमत्कार है महादेव का स्थान लोगों पर कृपा बनाए हुए हैं। प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग को बाबा गंगादास जी ने स्थापित किया था। मेला हमारी परंपराओं को आगे बढ़ा रही है। शुभारंभ के मौके पर दूर दराज से आने वाले पहलवानों भक्तों व्यापारियों माताओं बहनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मेला प्रांगण में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।पहले दिन दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए।मेला कमेटी की ओर से पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। देव स्तर पर भजन मंडली की ओर सुंदर-सुंदर गीतों की प्रस्तुति की गई ढोलक खंजरी की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए। रासलीला का मंचन मनमोहन रहा।मेला कमेटी ने विधायक का आभार जताया।शनिवार को मेला का समापन होगा। मेरा कमेटी अध्यक्ष पूर्व फौजी झाझन लाल वर्मा ने बताया सभी तैयारियां पूर्ण कर मेले का शुभारंभ किया। दर्शकों को दिन में विराट दंगल देखने को मिलेगा वहीं रात को रासलीला मंचन का आनंद लेंगे। इस अवसर पर अमर सिंह, पूर्व प्रधान लालाराम, ग्राम प्रधान कुंदन लाल, महुआ के ग्राम प्रधान बीरबल, कृपाल सिंह वर्मा, छत्रपाल, राजेंद्र शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |