गुरसहायगंज/कन्नौज । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई एवं प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के प्रवेक्षण में रविवार को कस्बे के चैकी चैराहा,पीडब्लूडी तिराहा,रामगंज तिराहा आदि स्थानों पर टीएसई अरशद अली द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जाकरूक किया गया।वही अरशद अली द्वारा टैक्सी ड्राइवरो को सड़क के नीचे गाड़ी उतारकर सवारी बैठाने और उतारने,शराब के नशे में वाहन न चलाने के बारे में निर्देशित किया गया। कस्बे के कई स्थानों पर टीएसआई द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैनर भी लगवाए गए।
टीएसआई ने आम जनता से अनुरोध किया कि 13 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिनके वाहन के चालान हुए है और अभी तक जमा नहीं किए गए है वो 13 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज पर लोक अदालत में पहुंच कर अपने चालान जमा कर लाभ उठाएं अन्यथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिन वाहनों पर पांच से अधिक चालान बकाया होंगे उन वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।
टीएसआई अरशद अली ने सभी ड्राइवरो से वाहन में एचएसआर पी नंबर प्लेट लगवाने एवं वाहन के कागजात डीजी लाकर/ परिवहन ऐप में अथवा हार्ड कॉपी में रखने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने हेतु भी आग्रह किया।इस मौके पर आरक्षी दीपक,पीआरडी ओम सरन आदि के अलावा काफी तादाद में टैक्सी चालक एवं आम जन उपस्थित रहे।