मलिकपुर/समधन कन्नौज। ग्राम पंचायत की भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है स्थानीय पीड़ित ने छिबरामऊ उपजिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों कि ओर से पंचायत की भूमि पर कब्जा करके अतिक्रमण कर रहे हैं उन्होंने राजस्व विभाग की टीम से जमीन की पैमाइश कराने के साथ कब्जाा मुक्त करवाने की मांग की गई है।
क्षेत्र के ग्राम रायपुर के मजरा भीकमपुर निवासी विनोद कुमार शर्मा पुत्र कालिका प्रसाद ने छिबरामऊ उपजिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र देकर जमीन को कब्जा से मुक्त करवाने की मांग की गई जिसमें कहा गया है कि गाटा संख्या 271 रकवा,0770 हेक्टेयर खेल का मैदान की अराजी है। तथा गाटा संख्या 272 रकवा,0650 हेक्टेयर हैं पंचायत घर की अराजी है गाटा संख्या 278 रकवा 730 हेक्टेयर ग्राम पंचायत की भूमि है।